top of page
NDE god's light

शिव बाबा का सन्देश (Godly message in Hindi)

ज़रूर पढ़े। यह ईश्वरीय संदेश है, एवं ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर पढ़ाई जानेवाली स्पिरिचुअल (आध्यात्मिक) पढ़ाई का सार है। सर्व आत्माओं के कल्याणार्थ लिखे गए इस संदेश को कृपया दूसरों के साथ भी शेयर करें। डाउनलोड या प्रिन्ट करने के लिए यह PDF version है।

 

शुरू करने से पहले, यदि आपके लिए BKWSU नया है, तो हमारा निवेदन है कि आप पहले हमारे 'About Us' पेज पर जाएं और फिर ईश्वरीय ज्ञान का सार समझने के लिए 'ऑनलाइन'  7 दिवसीय राजयोग कोर्स करें। यदि आप हमारे बारे में पहले से जानते हैं, तो कृपया नीचे पढ़ना शरू करे।

शिव बाबा का सन्देश

में तुम्हारा रूहानी पिता

तुमने मुझे जनम जनम पुकारा, मेरे मंदिर, मस्ज़िद, चर्च, आदि बनाये और मुझे ढूंढ़ने की हर कोशिश की।  तुमने कितने जनम तपस्य की, दान पुण्य किये, ताकि तुम मुझे मिल सको।  मेरे मीठे बच्चे, में तो तुम्हारा रूहानी बाप हूँ।  में भी तुम्हारी जैसे एक आत्मा हु, लेकिन मुझे परम-आत्मा कहते है। में आता ही हु जब दुनिया में दुःख अशांति बढ़ जाती है, जब धर्म को भुला तुम आत्माए दुःख को पा लेती हो।  में परमपिता परमात्मा इसी समय आता हूँ, और पुनः स्वर्णिम सतयुगी सुख की दुनिया की स्थापना करता हूँ। तुम सभी आत्माओ का कल्याण करता, और तुम्हे दुःख से छुड़ाकर सुख में ले जाता हूँ।  इसीलिए जब भी तुम दुखी होते हो तो मुझे याद करते हो।

मेरे अतिप्रिय बच्चे, तुमने मेरे बारे में बहोत कुछ सुना होगा, मेरे बारे में पढ़ा होगा।  लेकिन अब समय आ गया है कि मैं तुमसे सीधे बात करूँ, तुम्हे वह सच्चाई बताऊं जिसकी तुम्हे तलाश थी।  इससे पहले कि मैं तुम्हे अपने बारे में बताऊं, मैं तुम्हे तुम्हारे अपने बारे में याद दिला दूं।  मीठे बच्चे, तुम वह नहीं हो जो तुम्हे लगता है कि तुम हो - नाम, धर्म, पेशा, संबंध... यहाँ तक कि तुम यह शरीर भी नहीं हो जिसे तुम अपनी भौतिक आँखों से देखते हो।  तुम एक दिव्य चेतना हो, ऊर्जा के अतिसूक्ष्म चमकते सितारे हो, जो इस शरीर का उपयोग कई भूमिकाएं निभाने के लिए करता है।  तुम एक पवित्र, शांतस्वरूप, प्रेमस्वरूप, शक्तिशाली आत्मा हो।

Tip: यह वीडियो देखे➜ परमात्मा की वाणी

में और तुम मेरे बच्चे

इस दुनिया में आने से पहले, आप सभी अपने घर में रहते थे... आत्माओं की दुनिया... संपूर्ण शान्ति और पवित्रता की दुनिया में।  लेकिन आपको, मेरे प्यारे बच्चों को, इस धरती पर अपनी भूमिका निभानी थी, जिसके लिए आप अपना घर छोड़कर इस सृष्टि पर आए।  जब आप पहली बार इस सृष्टि पर आए तो आप सम्पूर्ण, सतोप्रधान और दिव्य थे।  आप में से हरेक के पास पहनने के लिए एक आदर्श शारीरिक पोशाक (शरीर) था और यह दुनिया एक आदर्श दुनिया थी... दिव्यता, प्रेम और समृद्धि की दुनिया, जिसे पेरेडाइज़, हेवन, स्वर्ग, जन्नत, बहिश्त और अल्लाह का बगीचा कहते है... जब आपका शरीर पुराना हो जाता, आप बस पुरानी ड्रेस (शरीर) बदल नई पहन लेते और अपना नया रोल (भूमिका) निभाते।  घर से और भी बच्चे इस सृष्टि रंगमंच पर आपके साथ शामिल होते गए। आप सभी बच्चे इस स्वर्णिम युग का आनंद ले रहे थे, जिसे सतयुग (गोल्डन ऐज) और त्रेतायुग (सिल्वर ऐज) कहा जाता है।

तुम्हारी कहानी

जब तुम बहुत लम्बे समय तक विश्व मंच पर अपनी भूमिका निभाते रहे, तो तुम्हारी पवित्रता और शक्तियाँ धीरे-धीरे कम होने लगी।  तुम अपनी असली पहचान भूल गए और सोचा कि जो शरीररूपी वस्त्र तुमने पहना था वह ही तुम हो, फलस्वरूप काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार तुम्हारे व्यव्हार में आने लगा।  आप सब के बीच जो प्रेम, मधुरता और सामंजस्य था वह खो गया, आप एक दूसरे के साथ लड़ने-झगड़ने लगे, धोख़ा देने लगे।  जब तुम्हे दुःख और दर्द का अनुभव हुआ, तब तुमने मुझे पुकारना शुरू किया।  तुम मुझे ढूंढ़ने लगे, तुम भूल गए थे कि मैं, तुम्हारा पिता, आत्माओं की दुनिया (सोल वर्ल्ड) में रहता हूँ।  तुम अपनी ही दुनिया में मूझे  ढूंढने लगे।  तुम्हे एक धुंधली सी याद थी कि मैं तुम्हे बहुत प्रेम करता हूँ, मैं प्रकाश (ज्योति) का पुंज हूँ, इसलिए तुमने मंदिरो का निर्माण करना शुरू किया, जहाँ तुमने मुझे याद करने के लिए मेरे स्वरुप का प्रतिक बनाया।

Tip: यह वीडियो देखे➙ हमारी कहानी (Lost & Found)

साथ ही, परमधाम (आत्माओं की दुनिया) से  इस सृष्टि पर कुछ पवित्र, दिव्य बच्चे आपका मार्गदर्शन करने के लिए आए, जैसे कि - मोहम्मद, ईसा मसीह (क्राईस्ट), गौतम बुद्ध, महावीर, गुरु नानक। वे आपको जीवन जीने का सही तरीक़ा सिखाने आए थे। उन्होंने आपको मेरी याद दिलाई और वे आपको मुझसे जोड़ने आए।

जैसे-जैसे समय बीतता गया, आप धर्म, जाति, पंथ और राष्ट्र के नाम पर बँटते गए।  आप, मेरे प्यारे बच्चे, मेरे नाम पर युद्ध छेड़ने लगे।  आपने अपने पूर्वजों के मंदिरों का निर्माण करना शुरू किया, वह दिव्य, पवित्र आत्माएँ जो आपकी दुनिया में सतयुग और त्रेतायुग (स्वर्ग) में हो कर गए थे - श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राम सीता... आपने उनकी महिमा के लिए मंदिर बनाए और आपने उनमें मुझे ढूँढना शुरू किया।  जैसे-जैसे आपका दुःख बढ़ा, मेरे लिए आपकी ख़ोज और तीव्र होती गई। फिर आपने मुझे प्रकृति में भी ढूँढना शुरू किया।  आप में से कुछ लोगों ने मुझे ख़ोजने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, लेकिन फिर भी मुझे ढूँढ नहीं पाए।  आप में से कुछ लोग अपने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में इस कदर उलझ गए थे कि आप यह भी मानने लगे कि मेरा अस्तित्व ही नहीं है।  यह द्वापरयुग और कलियुग का समय था।

जब भी आपके सामने कोई समस्याएँ आई, आपने सोचा कि मैं आपका भाग्य लिखता हूँ, इसके लिए आपने मुझे दोषी ठहराया और मुझसे इसे ठीक करने की प्रार्थना की।  मीठे बच्चे, मैं तुम्हारा पिता हूँ, क्या मैं आपको कभी बीमारी, गरीबी, संघर्ष या प्राकृतिक आपदाएं दे सकता हूँ? आपकी दुनिया में सब कुछ कर्म के सिद्धांत के आधार पर काम करता है, जो कर्म आप करते हो उसीका रिटर्न (फल) आपको मिलता है।  आप ही अपने भाग्य के निर्माता हो।  मैं आपको वह ज्ञान और शक्तियाँ दे सकता हूँ कि जिससे आप एक अद्भुत भाग्य बना सकें।  लेकिन इसके लिए, आपको मुझसे जुड़ने और मेरे द्वारा दिए जा रहे इस ज्ञान का अध्ययन करने की आवश्यकता है।

प्यारे बच्चे, मेरे लिए तुम्हारी तलाश अब ख़त्म हुई।  मैं आपको याद दिलाने के लिए आया हूँ कि आप वास्तव में कौन है और मैं कौन हूँ - मेरा और तुम्हारा रिश्ता क्या है !

मेरे प्यारे बच्चों, तुम्हारी तरह, मैं भी केवल एक ज्योतिर्मय बिंदु (प्रकाश का पुंज) हूँ।  मैं पवित्रता का सागर, प्रेम का सागर और ज्ञान का सागर हूँ।  तुमने मुझे कई नामों से पुकारा है।  मैं तुम्हारा पिता हूँ, टीचर (शिक्षक) और गाईड (मार्गदर्शक) हूँ।  तुम बच्चे शरीर धारण करते हो और जन्म-मृत्यु के चक्र में आते हो, मैं कभी भी शरीर नहीं लेता।  मैं परमधाम निवासी हूँ, शान्ति और पवित्रता की दुनिया, जो वही घर है जहाँ से आप सभी इस सृष्टि पर आए।  तुम्हे फिरसे पावन बनाने के लिए, मैं तुम्हे ज्ञान, प्रेम और शक्ति देने आया हूँ।

 

मीठे बच्चे, अपने वास्तविक स्वरूप को जानो और मुझसे जुड़ो।  मुझे याद करो और अपने शान्ति, पवित्रता, आनंद, ख़ुशी, प्रेम और शक्तियों के वरसे को प्राप्त करो।  मैं तुम्हे गुणों और शक्तियों से भर दूँगा ताकि हम मिलकर नई दुनिया का निर्माण करें, एक ऐसी दुनिया जहाँ शान्ति ही धर्म है, प्रेम ही भाषा है, करुणा ही संबंध है, हर कर्म में सत्यता है और ख़ुशी ही जीवन जीने का तरीका है।

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्‌ ॥

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्‌ ।

धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥

परमात्मा पिता का हम बच्चों से यह वायदा है कि जब धर्म की अति ग्लानि होंगी, सृष्टि पर पाप व अन्याय बढ़ जायेगा... तब वे इस धरा पर अवतरित होंगे... अब हमने जाना है की वो एक साधारण मनुष्य तन का आधार लें, हमें सत्य ज्ञान सुनाकर, सद्गति का रास्ता दिखा, दुःखों से मुक्त कर रहे हैं।  यह गायन वर्तमान समय का ही है, जबकि कलियुग के अन्त और नई सृष्टि सतयुग के संगम पर, स्वयं परमात्मा अपने वायदे अनुसार इस धरा पर अवतरित हो चुके हैं , तथा इस दुःखमय संसार (नर्क) को सुखमय संसार (स्वर्ग) में परिवर्तन करने का महान कार्य गुप्त रूप में करा रहे हैं।

~~~ सन्देश की समाप्ति ~~~

♔ नई सुबह की नई किरण, चलो रे पंछी पार गगन... बिखरा करके किरण किरण, आओ करले प्रभु मिलन...♔

Satyug Golden age by GOD Shiv baba

ऊपर सतयुग की एक तस्वीर है।  यह वह दुनिया है जिसे बनाने स्वयं ईश्वर इस धरा पर आए है। आत्माओं के शुद्धिकरण से, प्रकृति (और उसके पाँचों तत्त्व) सतोप्रधान बनेंगे और इस तरह इस सृष्टि पर स्वर्ग की स्थापना होगी।  इसे 'गॉडली किंगडम' (ईश्वरीय राजधानी) कहा जाता है, जहाँ श्री लक्ष्मी और श्री नारायण राज्य करते है... समग्र विश्व एक परिवार हो जाता है... जहाँ पवित्रता, शान्ति, प्रेम और आनंद है... जहाँ प्रकृति हमारी दासी रहती है। ऐसा संसार कैसे स्थापित होगा? और जानने के लिए देखें  गोल्डन एज (स्वर्णिम दुनिया) और विश्व परिवर्तन

 इस वीडियो को देखें - "विश्व नाटक चक्र "

(अंग्रेजी में भी ऐसे और वीडियो देखने के लिए हमारे वीडियो गैलरी पर जाएं)

अब जब आपको ईश्वर का दिव्य संदेश मिल गया है, तो आइए और जानें कि मुरली क्या है, जिसे हम गॉडली स्टूडेंट्स हररोज़ पढ़ते है।

 

भगवान कैसे पढ़ाते है:

गॉडफ़ादर शिव हम बच्चों को प्रजापिता ब्रह्मा (जिनमें वे प्रवेश करते है और बोलते है) के साकार तन के माध्यम से पढ़ाते है।  मुरलियाँ हमारे प्यारे शिव बाबा, हमारे सुप्रीम फ़ाधर, टीचर और सतगुरु के ओरिजिनल वर्ज़न्स (मूल संस्करण) है। अधिक जानने के लिए, कृपया इस पेज़ पर जाएं: मुरली क्या है?
 

मुरली हमारे विचारों का दैनिक भोजन है।  सामान्य तौर पर मुरली ४ विषयों के आधार पर बनी है, और वह है:

१. ज्ञान (नॉलेज)
२. योग (एक शिव बाबा को याद करना)
३. धारणा (व्यवहारिक जीवन में दैवीय गुणों को आत्मसात करना)
४. सेवा (परमात्मा की मत (श्रीमत) के अनुसार विश्व सेवा)

चारों विषयों का सार 'कर्मयोग' है - अर्थात; एक पिता - शिव बाबा की याद में उनकी दी हुई श्रीमत अनुसार हमारे सारे दिन के काम एवं प्रवृत्तियाँ करना।  यह हमारी 'चेतना' के स्तर को ऊँचा ले जाता है।  यह मंत्रजाप नहीं है, बल्कि इससे हम स्वयं को अपने वास्तविक स्वरूप की स्मृति दिलाकर, उस पर मंथन कर, ख़ुद को गुणों और शक्तियों से भरते है।  यह हठयोग और अंधविश्वास के विपरीत है जो "भगवान" के नाम पर हमारी दुनिया को अलग कर रहा है।

 

मुरली वो अमृत है जिसे इस आध्यात्मिक परिवार के स्टूडेंट्स (छात्र) प्राप्त करते है। यह परमात्मा के संस्करण है, महावाक्य है अपने बच्चों के लिए। मुरली कई विषयों को शामिल करती है जिन्हे जब हम अपनी रोज़ाना जिंदगी में लागू करते है, तो जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं में एक जादुई परिवर्तन आता है। संक्षेप में, मुरली स्वयं का कर्म दर्शन है। मुरली के अंशो को पढ़कर हम अपने कर्मो की सही गुणवत्ता का विश्लेषण (स्व की चेकिंग) करते है।

मुरली के दो प्रकार है:

(१) साकार मुरली - साकार मुरलियाँ निराकार परमात्मा बाप (शिव बाबा) के साकार प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम द्वारा सुनाये गए महावाक्य है, जो कि1963 से जनवरी 1969 के दौरान रिकॉर्ड भी किये गए है और जिन्हे साकार मुरली कहा जाता है और वही मुरलियाँ आज भी हमारे सभी राजयोग सेवा केंद्र में पढ़ी जाती है। आप इस वेबसाइट पर भी original साकार मुरलियाँ सुन सकते है - यहाँ। 

(२) अव्यक्त मुरली - अव्यक्त मुरली बापदादा द्वारा बोली जाने वाली दिव्य संस्करण है अर्थात ब्रह्मा बाबा अपनी पूर्णता को प्राप्त करने के बाद, शिवबाबा और ब्रह्माबाबा दोनों, अपने माध्यम गुलज़ार दादी के तन से १९६९ से लेकर आज तक जो महावाक्य उच्चारण करते आए है।  शिवबाबा और ब्रह्माबाबा दोनों को एक साथ प्यार से बापदादा कहा जाता है। 'बाप' का अर्थ है पिता और 'दादा' का अर्थ है ग्रैंडफादर (और बड़े भाई भी)। अव्यक्त मुरलियाँ की original रिकॉर्डिंग आप यहाँ सुन सकते है।

इन अनमोल शिक्षाओं को वर्षो से संरक्षित किया गया है और दुनियाभर में सभी ब्रह्माकुमारीज़ शाखाओं पर प्रसारित किया गया है और शिक्षक-प्रभारी द्वारा ब्रह्माकुमारी स्टूडेंट्स को 'मुरली-क्लास' के दौरान पढ़ाया जाता है।  नीचे विभिन्न वेबसाइटें दी गई हैं जो मुरली-क्लासिस के साथ-साथ अन्य जानकारी प्रदान करती हैं।

ॐ शान्ति।

Watch Video ➜ शिव बाबा का अवतरण

 

✣✣ Useful links ✣✣

General Articles - English & Hindi

PDF Section (Hindi & English)

Online Hindi course

BK divine songs - Full playlist

Get Help through the QandA on our Forum

bottom of page