शिव बाबा की ज्ञान मुरली का यथार्थ अर्थ और परिचय - सभी भाई बेहेन के लिए। जरूर जरूर पढ़े।
* Definition and importance of Shiv Baba's Gyan Murli for me * Do SHARE this post to everyone.
AND visit BK articles - Hindi & English to access all Articles.
✿ मुरली एक तलवार है जो मिथ्या स्वरूप् माया को काटने में मुझे मदद करती है।
मुरली एक दवा है जो आत्मा में रहे विकारों की बीमारी को मिटा देती है।
❀ मुरली एक आइना है जो मेरे सत्य स्वरूप् को दिखाने में सहायता करती है।
मुरली एक कहानी है जो सारे कल्प में मेरे 84 जन्मों की कहानी बताती है।
✿ मुरली एक कवच है जो बुराइयों से मेरी रक्षा करती है।
मुरली एक जादू है जो मुझे श्याम से सुंदर बनाती है।
❀ मुरली अमृत है जो मेरे हृदय और मन को मधुरता से भर देती है।
मुरली भोजन है जो मेरा पोषण कर मुझे मजबूत बनाने में मदद करती है।
✿ मुरली एक खेल है जो मुझे सदा लाइट रहने में मदद करती है।
मुरली एक फव्वारे के समान है जो मुझपर बरस कर मुझे साफ करती व शीतल बनाती है।
❀ मुरली एक संजीवनी बूटी है जो मुझे जीवनदान देती है और मेरे साँस को सुखेला करती है।
मुरली एक अलंकार है जो मेरे दैवी स्वरुप का श्रृंगार करती है।
✿ मुरली एक परीक्षा का पेपर है जो मुझे स्पष्ट बताती है कि मुझे कहाँ तक चलना है।
मुरली एक सागर है जिसमे डूबकर मैं रिफ्रेश हो जाती हूँ।
❀ मुरली एक सच्चा साथी है जो मुझे नयी दुनिया का राह दिखाता है और देहभान को मार देता है।
मुरली एक खज़ाना है जो मुझे पदमापदम् कमाई के योग्य बनाती है।
✿ मुरली एक नाटक के समान है जो मुझे एक हीरो एक्टर के रूप में प्रत्यक्ष करती है।
मुरली एक नक़्शे के समान है जो आत्मा में छिपे सारे राज़ और ख़ज़ाने खोल देती है।
❀ मुरली एक दुकान के समान हैं जहां से मैं बिना खर्च के जितना लेना चाहूँ ले सकता हूँ।
मुरली एक प्रशिक्षण की किताब के समान है जिसमे समझाया गया है की फ़रिश्ता कैसे बनें ❔
✿ मुरली एक पहेली है जिसमे सम्पूर्ण जीवन जीने की कला के इशारे बताएं गए हैं।
मुरली उस मुरलीधर शिवबाबा के मधुर महावाक्यों के वो स्वर हैं जिन्हें सुनकर मै आत्मा दीवानी हो जाती हूँ।
शिवबाबा याद है ❔
ॐ शान्ति
~~~~ Useful links ~~~~
What is Murli in Brahma Kumaris? (English)
Aaj ki Murli se Kavita - Daily
BrahmaKumari Ka Parichay (Hindi)
7 days RajYog course (Hindi)
RESOURCES section - Everything you need
.
Comentários