top of page
Writer's pictureWebsite Admin

आज का पुरुषार्थ 14 April 2019


★【 आज का पुरूषार्थ】★

Hear Aaj Ka Purusharth from Peace of Mind TV channel for 14 April 2019. Watch PMTV Live

Topic: 'Ekagrata' (Power of Concentration) बाबा कहते हैं ... बच्चे, एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाओ, क्योंकि समय अनुसार एकाग्रता की शक्ति की अत्यधिक आवश्यकता है। एकाग्रता की शक्ति वाला ही अचानक के paper में pass हो पायेगा। यदि अभी-अभी पुरूषार्थ खत्म हो जायें, तो आपकी result क्या होगी...? देखो बच्चे, पुरूषार्थ इसी तरह अचानक ही खत्म होगा...! और जिस बच्चे ने स्व-स्थिति के आसन पर अर्थात् ऊँच स्वमान में स्थित होने का और बाप को अपने संग रखने का अभ्यास किया होगा, वो ही अचानक के paper में pass होगा। बच्चे सोचते हैं कि हम अचानक के paper में तो pass हो जायेंगे...! परन्तु अचानक का paper बहुत भयानक होगा...। जिस बात में आप कमज़ोर हो, अचानक का paper उसी बात का आयेगा ... और वो समय स्वयं के साथ-साथ बाप की याद भुलाने वाला होगा ... वो समय ऐसा होगा जिसमें आप विस्मृत हो जाओगे अर्थात् आप स्वयं ही परिस्थिति में या उस समय के बहाव में इतना ज्यादा उलझ जाओगे कि स्वयं की याद और बाप की याद भूल जायेगी...! परन्तु जो बच्चा अभी से ही..., • अपने ऊँच स्वमान में स्थित होने की drill बार-बार कर रहा है... • और साथ ही साथ अशरीरी बन अपने बाप (परमात्मा पिता) के पास घर जाने का भी पुरूषार्थ कर रहा है... • अर्थात् जो स्वयं को आत्मा realize कर, बाप के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ने का पुरूषार्थ कर रहा है... • अर्थात् बाप की श्रीमत पर चलने का 100% attention दे रहा है..., वो ही बच्चा अचानक के paper में बाप की मदद से ‘PASS WITH HONOUR‘ बन पायेगा...। इसलिए बच्चे, • स्मृति स्वरूप बनो...। • मन-बुद्धि को एकाग्र करने का अभ्यास बढ़ाओ...। बाबा बार-बार कह रहा है कि अचानक ... अचानक ... अचानक ...। तो इस बात की importance अर्थात् समय के महत्व को समझ ... बाप की समझानी के महत्व को समझ, पुरूषार्थ करो ... अन्यथा बाप भी कुछ नहीं कर पायेगा...। अन्तकाल आप अकेले हो जाओगे और वो घड़ी केवल पश्चाताप की होगी...। इसलिए सोच-समझकर अपने एक-एक second को सफल करो। अभी का पुरूषार्थ ही अन्तिम विजय का आधार है...। *अच्छा। ओम् शान्ति।* *【 Peace Of Mind TV 】*

---- Useful links ----

Video Gallery - Hindi & English

BK Google - Search the Divine

.

16 views

Comments


bottom of page