top of page
Writer's pictureWebsite Admin

शांति की शक्ति (Silence Power in Life)


परखने और निर्णय शक्ति का आधार- साइलेंस की शक्ति (अव्यक्त मुरली 13.11.1981) - The basis of power to judge and power to decide, is the Silence power. This small article is on 'Inner Power of Silence', giving you 12 points for easy Purusharth - आंतरिक आत्मिक शान्ति की महानता और पुरुषार्थ की विधि पर यह १२ पॉइंट्स।

Power of Silence and Purity

1. साइलेन्स की शक्ति , क्रोध-अग्नि को शीतल कर देती है।

2. साइलेन्स की शक्ति व्यर्थ संकल्पों की हलचल को समाप्त कर सकती है।

3. साइलेन्स की शक्ति ही कैसे भी पुराने संस्कार हों, ऐसे पुराने संस्कार समाप्त कर देती है।

4. साइलेन्स की शक्ति अनेक प्रकार के मानसिक रोग सहज समाप्त कर सकती है।

5. साइलेन्स की शक्ति , शान्ति के सागर बाप से अनेक आत्माओं का मिलान करा सकती है।

6. साइलेन्स की शक्ति – अनेक जन्मों से भटकती हुई आत्माओं को सहारे की और ठिकाने की अनुभूनत करा सकती है।

7. महान आत्मा, धर्मात्मा सब बना देती है।

8. साइलेन्स की शक्ति – सेकण्ड में तीनों लोकों की सैर करा सकती है।

9. साइलेन्स की शक्ति – कम मेहनत, कम खर्चा बालानशीन करा सकती है।

10. साइलेन्स की शक्ति – समय के खजाने में भी एकॉनामी करा देती है अर्थात कम समय में ज्यादा सफलता पा सकते हो।

11. साइलेन्स की शक्ति – हाहाकार से जयजयकार करा सकती है।

12. साइलेंस की शक्ति द्वारा हम आत्माए अशरीरी अवस्था सहज अनुभव कर सकते है।

Shiv Baba light meditation

---- Useful links ----

.


1,005 views

Related Posts

See All

Comments


bottom of page