top of page
Writer's pictureWebsite Admin

कर्म, मेहनत और भाग्य (An Inspiring Story)


कर्म, मेहनत और भाग्य (Hard work, patience and good Karma leads to a good Destiny) - An Inspiring True Story that you can create your own fortune is you work hard towards one goal in life and leave everything else on GOD.

एक चाट वाला था । जब भी उसके पास चाट खाने जाओ तो ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो । हर विषय पर उसको बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता था । कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है, जल्दी चाट लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती ।

एक दिन अचानक उसके साथ मेरी कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई ।

तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी देख ही लेते हैं । मैंने उससे एक सवाल पूछ लिया ।*

मेरा सवाल उस चाट वाले से था कि आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से ?*

और उसने जो जवाब दिया उसका जबाब को सुन कर मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए ।*

वो चाट वाला मेरे से कहने लगा आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा.?*

मैने कहा हाँ तो उस चाट वाले ने मेरे से कहा की उस लाकर की चाभियाँ ही इस सवाल का जवाब है । हर लॉकर की दो चाभियाँ होती हैं। एक आप के पास होती है और एक मैनेजर के पास ।*

आप के पास जो चाबी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली भाग्य ।*

जब तक दोनों चाबीयाँ नहीं लगतीं लाकर का ताला नहीं खुल सकता ।*

आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान ।*

आप को अपनी चाबी भी लगाते रहना चाहिये । पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाभी लगा दे । कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाभी लगा रहा हो और हम परिश्रम वाली चाबी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये ।*

ॐ शांति

00

* Video *

Topic -> आपका भाग्य आपके हाथ (Your destiny is in Your Hands)

* Video 2 *

Topic -> (Hindi) How to create my Fortune?: https://www.youtube.com/watch?v=NnCnjqA2lgI

----- Useful Links -----

.

538 views

Related Posts

See All

Comments


bottom of page