top of page
old paper bg.jpg

होली की सबको बधाई

𝐏𝐨𝐞𝐭: BrahmaKumaris, Mt Abu

इस धरती पर सबसे प्यारा, अपना भारतवर्ष है
हम भारत के रहने वाले, हमको बेहद हर्ष है;
रंगों की फुहार देखो, होली साथ में लाई
होली की सबको बधाई हो बधाई...||

बुराइयों को जलाते जाना, कहती है यह होली
खुशियों को है बांटते जाना, कहती है यह होली;
रूठो को है मनाते रहना, कहती है यह होली
बिछुड़ों को भी मिलाते रहना, कहती है यह होली;
प्रेम-प्यार का देता संदेशा, होली का ये पर्व है
हम भारत के रहने वाले, हमको बेहद हर्ष है;
सप्त रंग की इंद्रधनुष सी, होली साथ में लाई
होली की सबको बधाई हो बधाई...||

भले कर्म है करते जाना, बुरे कर्म से बचना-बचाना
मीठी बोली सबको सुनाना, मीठा बनना और बनाना;
सबको दुआएं देते जाना, सबकी दुआएं लेते जाना
आशीर्वाद लुटाते जाना, सबको गले लगाते जाना;
अध्यात्म प्रधान देश अपना, होना फिर उत्कर्ष है
हम भारत के रहने वाले, हमको बेहद हर्ष है;
आनंद का उपहार देखो, साथ में होली लाई
होली की सबको बधाई हो बधाई...||

चलो मनाएं नए ढंग से, बीत गई सो होली है
धन्य-धन्य है वही आत्मा, शिव संग जो होली है;
रंग में उनके रंग के हमको, बन जाना होली है
होली की महिमा समझाना, क्या होती होली है;
सुख-शांति-प्रेम-भाईचारा, भारत का आदर्श है
हम भारत के रहने वाले, हमको बेहद हर्ष है;
प्रभु मिलन उत्साह देखो, साथ में होली लाई
होली की सबको बधाई हो बधाई...||

Suggested➜

golden waves in black bg.png

Get Help through the QandA on our Forum

bottom of page