बाबा का स्मृति दिवस आज
बाबा का स्मृति दिवस आज, इस दिन बाबा बच्चों को देते सिरताज।
बाबा साकार में आज वरदान लुटाते, हमारे लिए आज सूक्ष्मवतन सजाते।
अमृतवेले से रहते मधुबन में आप, पावरफुल वाइब्रेशन से भर देते आप।
सारा दिन सूक्ष्म वतन में करते आप आवाह्न,
खुशी से भर देते बच्चों को मन ही मन।
शिव बाबा के नंबर वन बच्चे हो आप, सदा बच्चों को आगे रखते आप।
‘पहले आप’ का पाठ पढ़ाया, ट्रस्टी बनना आपने सिखाया।
धर्मग्लानि की वेला में परमात्मा ने माध्यम बनाया,
बड़ी रमणीकता से आपने सबको परमात्मा संदेश सुनाया।
दिया आपने इतना रूहानी प्यार, याद करके आ जाते हैं आंखों में आंसू,
चलते आप सदा हमारे संग, बढ़ते रहते सदा हमारा उमंग।
सभी करते अनुभव प्यारे बाबा आपके साथ, लेकर हाथों में हाथ।
ब्रह्मा बाबा आपकी कुर्बानी, यज्ञ की है नंबर वन निशानी।
चलते फिरते आप थे लाइट हाउस,
सबको सिखाया कनेक्शन जोड़ना पावर हाउस से,
नजरों के सामने रहते साकार के वो दिन सुहाने,
आ जाओ बाबा अब संग मिल गाएं खुशी के तराने।
करते आप हमारा सूक्ष्म वतन में इंतज़ार,
कर्मातीत अवस्था को हम जल्दी पा लें देते दृष्टि बार बार,
बाबा आपके साथ ही चलेंगे और साथ ही राज्य करेंगे ||
𝐀𝐮𝐭𝐡𝐨𝐫: Mt Abu, BrahmaKumaris
Suggested➜