The following is taken from our Hindi response to a query asked on our Samadhan WhatsApp group relating to the explanation of the original 7 virtues and 8 innate powers of the soul. Please read and visit the given links to the source reference to learn in more detail.
प्रश्न अच्छा है >> इसे जानना भी ज़रूरी है। अच्छा, तो जैसे जानती हो, जो 7 गुण गाये गए है उनमे से आख़री गुण शक्ति (inner power) को 8 parts में समझाया गया है।
🌳तो आत्मा के 7 मौलिक गुण जाने गए है ➤ ज्ञान, शान्ति, पवित्रता, प्रेम, आनंद, सत्य, शक्ति
☘️आपका प्रश्न है की क्या जैसे "शक्ति" के गुण को 8 parts में divide किया जा सकता है, तो अन्य को भी किया जायेगा?
✱𝘼𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧 👉 हां > लेकिन हम ऐसे नहीं कहेंगे की सभी गुण को divide किया जा सकता है। इनको देखो👉
✶ ज्ञान ➥ 2 parts >> रूहानी ज्ञान, जिस्मानी ज्ञान (spirituality, science)
✶ शान्ति ➥ एक शान्ति जब आत्मा शरीर में होती ही नहीं, तो यह real शांति है। फिर है वो शान्ति जो हम शरीर में रेहते हुए योग (meditation) द्वारा अनुभव करते है।
✶ पवित्रता ➥ purity के stages होते है >> हम कितने हद तक आत्मा conscious बने है।
✶ आनंद ➥ (same as शान्ति) >> शरीर के प्रभाव से परे, जो आत्मा की परमात्मा के साथ की ख़ुशी की स्टेज है।
✶ सत्य ➥ इस गुण का अर्थ ही है की आत्मा इस सृष्टि चक्र के पुरे सत्य को जानती है।
⭐ऊपर हमने सभी 7 गुणों को समझाया है। यह सभी गुण आत्मा के गाये गए है >> इनसे ही मनुष्य आत्मा की पेहचान है।
🌿हम यहाँ reference देंगे👉
आत्मा के 7 गुण (Hindi course: Day 6)
आत्मा की 8 शक्तियाँ (Hindi course: Day 6)
☝️तो ऐसे गुणों को समज सकते है। समझा भी सकते है।
अच्छा
On Godly Service,
𝕸𝖆𝖓𝖆𝖌𝖊𝖗, 𝕾𝖆𝖒𝖆𝖉𝖍𝖆𝖓, 𝕾𝕭𝕾𝕴